JAAT: तीन दिनों में कैसा रहा सनी देओल की नई फिल्म जाट का प्रदर्शन।

 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपके अपने ब्लॉग रीड मी भारत में , तो दोस्तो आज का ये लेख संबंधित है तीन दिन पहले रिलीज हुई अभिनेता सनी देओल की जाट मूवी से जो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।यह फिल्म अपनी दमदार स्टोरी और स्टारकास्ट के दम पर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।सोशल मीडिया पर भी फिल्म का क्रेज बढ़ता जा रहा है थिएटरों से फिल्म देखकर निकलने वाले सभी दर्शक फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू दे रहे है फिल्म देखकर दर्शक खुशी से झूम उठे हैं क्योंकि गदर 2 के बाद अभिनेता सनी देओल ने फिल्म जाट से धमाल मचा दिया है।फिल्म ने अपने पहले दिन भारत में 9.50 करोड़ का कलेक्शन किया दूसरे दिन 7 करोड़ रुपए का तथा तीसरे दिन फिल्म ने 10 करोड़ का कलेक्शन किया वही फिल्म अपने चौथे दिन  13 से 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म का नाम भले ही जाट हो लेकिन यह फिल्म किसी भी प्रकार से जातिवाद पर आधारित नहीं है फिल्म की स्टोरी बहुत ही दमदार है जो निश्चित ही आपको पसंद आयेगी अन्याय पर न्याय की विजय को दर्शाती हुई यह एक बेहतरीन फिल्म है सभी लोगों को बिना किसी संकोच के फिल्म जाट को देखना चाहिए इसके अलावा फिल्म को परिवार के साथ भी बिना किसी संकोच के देख सकते हो।


"जाट" फिल्म की स्टारकास्ट

वहीं फिल्म की स्टारकास्ट की बात की जाय तो फिल्म में सुपरस्टार सनी देओल लीड रोल में हैं उनके ऑपोजिट विलेन के रोल में रणदीप हुड्डा तथा विनीत कुमार सिंह हैं इसके अलावा रेजिना कैसैंड्रा , सैयामी खैर ,उर्वशी रौतेला तथा जगपति बाबू भी फिल्म के मुख्य कलाकार हैं 

फिल्म में सनी देओल जाट के किरदार में तथा रणदीप हुड्डा राणातुंगा के किरदार में नजर आए हैं विनीत कुमार सिंह भी सोमुलु के किरदार में हैं जो राणातुंगा का भाई है।फिल्म एक्शन से भरपूर है सभी लोगों को फिल्म को देखना चाहिए।


Comments

Popular posts from this blog

संपूर्ण विश्व में अपना साम्राज्य स्थापित करने वाले अंग्रेजों को आखिर क्यों भारत में एक मिट्टी के दुर्ग के आगे घुटने टेकने पड़े।

कोहिनूर हीरे के बारे में कुछ ऐसे तथ्य जिन्हें आप नहीं जानते होंगे।

विश्व के पांच सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे || Top 5 biggest stadium in the world